जरूरतमंदों को प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बांटी भोजन सामग्री






कानपुर, इस समय सारा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से फैली महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन किया गया है लॉकडाउन के कारण प्रभावित होने वालों में वह तबका सबसे ज्यादा परेशान है जो रोज कमाने और खाने वाला है आज उनके पास काम नहीं है जिस कारण उनके पास पैसा नहीं है इसलिए उन घरों के चूल्हे बड़ी मुश्किल से जल पा रहे हैं इसको देखते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई ने नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क के सामने जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन सामग्री वितरित की इसमें दाल चावल आटा सब्जी आदि शामिल रहा इस अवसर पर अवनीश दीक्षित ने कहा की कोरोनावायरस  से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है इससे लड़ने की जिम्मेदारी हम सब की है हम सबको यह देखना है कि इस कठिन परिस्थिति में किसी भी घर का चूल्हा ठंडा ना रहे इसलिए प्रेस क्लब द्वारा जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरित की गई है और आगे भी की जाती रहेगी मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि इस कठिन घड़ी में कानपुर प्रेस क्लब हर उस व्यक्ति के साथ है जो जरूरतमंद है यदि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत है तो वह किसी भी समय प्रेस क्लब में संपर्क कर सकता है भोजन सामग्री वितरण के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई कार्यकारिणी सदस्य हनुमंत सिंह पिंटू, भानु प्रताप, इरशाद सिद्दीकी, मणि, एमएम मालवीय साथ-साथ अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।