कानपुर, कानपुर नगर में जनता कर्फ्यू की हिमायत करते हुए मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारियों/सदस्यों व मुस्लिमों ने रोज़ा रख अल्लाह की बारगाह में कोरोना से मुल्क सूबे व शहर को निजात दिलाने की दुआ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने समर्थन करते हुए 22-23 मार्च को रोज़ा रखकर अल्लाह से दुआ करने की गुज़ारिश की थी जिस गुज़ारिश पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/सदस्यों व शहर के मुस्लिमों ने रोज़ा रखकर घरों मे इबादत कर अल्लाह की बारगाह मे कोरोना से मुल्क सूबे शहर को निजात दिलाने की गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कोरोना को कानपुर से बचाने के लिए कार्य करने वाले चिकित्सकों स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों व थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों को सलाम कर उनकी हौसला अफज़ाई की। उन्होंने बताया कि हिंदू भाईयों ने भी हवन आरती कर भगवान से कोराना को भारत से दूर करने की प्रार्थना की सिख भाईयों ने गुरुद्वारों में अरदास किया ईसाई भाईयों ने यीशु से कोरोना से बचाने की गुहार लगाई। कोराना से बचने के लिए सावधानियां-सतर्कता को रामबाण बताया साथ ही अल्लाह, भगवान , वाहेगुरु व यीशु से दुआ-प्रार्थना, अरदास करने को भी कहा इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि आज पूरी रात मुस्लिम अपने घरों में इबादत नमाज़, कुरानशरीफ पढ़ने के साथ कल 23 मार्च को भी रोज़ा रखकर कोरोना से निजात की दुआ करेगे।
दुआ में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ कफील हुसैन, फाज़िल चिश्ती, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, मोहम्मद तौफिक, इस्लाम चिश्ती, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।