जनता कर्फ्यू के बीच कोरोना की पुष्टि न होने पर कनिका कपूर के मामा को मिली राहत
- 53 में 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, बाकी की रिपोर्ट अभी आनी है बाकी
- कनिका के साथ पार्टी में थे करीब 68 लोग, 15 लोगों की अभी होनी है जांच



कानपुर । कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू है। इसी बीच कोरोना वायरस से ग्रसित बालीवुड सिंगर कनिका कपूर के मामा विपुल टंडन के घर एक राहत भरी खबर पहुंची, जिसमें बताया गया कि कनिका के साथ हुई पार्टी में शामिल 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
इस खुशी भरी खबर से कनिका के मामा के परिजन खुश नजर आये। हालांकि अभी भी 42 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है, पर यह माना जा रहा है कि जिन 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है यही लोग पार्टी में कनिका के साथ ज्यादा नजदीक थे। ऐसे में संभावना है कि अन्य लोग की भी रिपोर्ट निगेटिव आ सकती है। वहीं अभी 15 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाना है।
बालीवुड सिंगर कनिका कपूर बीते दिनों लखनऊ में कारोना वायरस से ग्रसित पायी गयी। कनिका को कोरोना वायरस से ग्रसित होने की खबर से लखनऊ से लेकर राजस्थान और दिल्ली तक हड़कंप मच गया। यही नहीं कानपुर में भी उनके रिश्तेदार और शहर के उद्योगपति परेशान हो गये, क्योंकि लखनऊ से पहले 13 मार्च को कानपुर में कनिका अपने मामा नवाबगंज निवासी विपुल टंडन के घर आयी थी और पार्टी में करीब 68 लोग शिरकत हुए थे।
कानपुर में हुई पार्टी की खबर के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग कनिका के मामा समेत 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और अन्य लोगों को भी घर में ही आइसोलेट कर दिया। इसके साथ ही नवाबगंज के इलाके को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 53 लोगों के सैंपल लेकर लखनऊ स्थित केजीएमयू जांच के लिए भेजा, जिसमें 11 की रिपोर्ट निगेटिव आयी। यह सभी वह लोग हैं जो उस दिन पार्टी में कनिका के ज्यादा नजदीक थे, यानी कनिका के मामा व परिजन। निगेटिव रिपोर्ट की खबर आते ही कनिका के मामा के घर जनता कर्फ्यू की बीच खुशी छा गयी और राहत की सांस ली।
कनिका के मामा विपुल टंडन ने बताया कि स्वास्थ विभाग ने जानकारी दी है कि अभी 11 लोगों की रिपोर्ट आयी और सभी निगेटिव पायी गयी है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब हमारा परिवार राहत महसूस कर रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि दो दिनों में 32 और 21 लोगों के जांच के लिए सैंपल भेजे गये थे। जिनमें हाई रिस्क वाले 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिसमें कनिका के मामा विपुल टंडन भी शामिल हैं। बताया कि विपुल टंडन, राधिका टंडन, मुकुल कुमार टंडन, नंदिनी टंडन, यश टंडन, मानवी टंडन, ख्याति टंडन, सुभांशी मेहरोत्रा, रुचि मेहरोत्रा, सोनल मेहरोत्रा समेत 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 42 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है और बचे हुए 15 लोगों की भी जांच कराकर लखनऊ सैंपल भेजे जाएंगे।
जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सभी 11 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जो कानपुर के लिए राहत की बात है। उन्होंने जनता कर्फ्यू पर कहा कि जनता का सहयोग मिल रहा है।