-जान की परवाह न करते हुए सड़कों पर फर्ज निभाते रहे पुलिस कर्मी
कानपुर । आज जनता कर्फ्यू मना रहा है और इसमें पुलिस ने बड़ी शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी और फर्ज की खातिर सड़कों पर मुस्तैद रहे। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए कानपुर में रोजाना की पुलिसिंग से इतर रविवार वास्तविक मित्र पुलिस का चेहरा देखने को मिला। पुलिस कर्मी हाथ जोड़कर लोगों से घर वापस जाने की विनती करते नजर आए, जो घरों से बाहर निकल आये हैं।
पुलिस के लिए लोगों में हमेशा यही सोच रहती है कि पुलिस बिना डण्डे और गाली के न तो बात करती है और न काम। इन बातों को आज कानपुर पुलिस ने झुठलाते हुए जिम्मेदारी और फर्ज की एक बड़ी मिसाल पेश की है। पुलिस को मित्र पुलिस बनने में अहम भूमिका बीते कुम्भ की है। जिस तरह प्रयागराज के कुम्भ में पुलिस ने अपना मानवीय चेहरा दिखाते हुए कुम्भ को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराया था, वैसा ही कुछ नजारा आज शहर के फूलबाग इलाकेे में स्थित रिजर्व बैंक कॉलोनी वाली सड़क का दिखा। जनता कर्फ्यू के चलते सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोगों को घर में रहकर कोरोना वायरस से लड़ना है। जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के लिए इस कर्फ्यू का आवाहन किया था। देश की पूरी जनता इस कर्फ्यू में शामिल है और सड़कों पर सिर्फ पुलिस ही देखने को मिल रही है। जरूरत मंद जो भी इंसान घरों से बाहर निकल रहा है पुलिस उनसे विनम्रता से पूंछ रही है और जरूरी काम न होने पर उनको घर वापस भेज दे रहे हैं।
जनपद के डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव के साथ सभी पुलिस अधीक्षक भी इस मुहिम को सफल बनाने में लगे हैं। जो भी इंसान अपरिहार्य कारणों के चलते घर से निकल रहे थे, उन्हें पुलिस कर्मी हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन कर घर में जाकर अपने परिवार के साथ समय बिताने की मिन्नतें करते दिखे। पुलिस के बदले रवैया को देख वाहन सवार व अन्य लोग हतप्रभ रह गए। उन्होंने भी उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए घर जाने में ही भलाई समझी। कई जगहों पर पुलिस कर्मी जरूरी काम से निकले लोगों को सावधानी के लिये मास्क देते रहें।
इस दौरान सुबह से शाम तक एडीजी जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी अनंत देव, एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार, एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता, एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह सभी अपने-अपने इलाकों में घूम-घूम कर जायजा लेते रहे और जनता से घरों में रहकर इस वायरस से बचने की अपील की।
पुलिस के लिए लोगों में हमेशा यही सोच रहती है कि पुलिस बिना डण्डे और गाली के न तो बात करती है और न काम। इन बातों को आज कानपुर पुलिस ने झुठलाते हुए जिम्मेदारी और फर्ज की एक बड़ी मिसाल पेश की है। पुलिस को मित्र पुलिस बनने में अहम भूमिका बीते कुम्भ की है। जिस तरह प्रयागराज के कुम्भ में पुलिस ने अपना मानवीय चेहरा दिखाते हुए कुम्भ को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराया था, वैसा ही कुछ नजारा आज शहर के फूलबाग इलाकेे में स्थित रिजर्व बैंक कॉलोनी वाली सड़क का दिखा। जनता कर्फ्यू के चलते सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोगों को घर में रहकर कोरोना वायरस से लड़ना है। जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के लिए इस कर्फ्यू का आवाहन किया था। देश की पूरी जनता इस कर्फ्यू में शामिल है और सड़कों पर सिर्फ पुलिस ही देखने को मिल रही है। जरूरत मंद जो भी इंसान घरों से बाहर निकल रहा है पुलिस उनसे विनम्रता से पूंछ रही है और जरूरी काम न होने पर उनको घर वापस भेज दे रहे हैं।
जनपद के डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव के साथ सभी पुलिस अधीक्षक भी इस मुहिम को सफल बनाने में लगे हैं। जो भी इंसान अपरिहार्य कारणों के चलते घर से निकल रहे थे, उन्हें पुलिस कर्मी हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन कर घर में जाकर अपने परिवार के साथ समय बिताने की मिन्नतें करते दिखे। पुलिस के बदले रवैया को देख वाहन सवार व अन्य लोग हतप्रभ रह गए। उन्होंने भी उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए घर जाने में ही भलाई समझी। कई जगहों पर पुलिस कर्मी जरूरी काम से निकले लोगों को सावधानी के लिये मास्क देते रहें।
इस दौरान सुबह से शाम तक एडीजी जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी अनंत देव, एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार, एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता, एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह सभी अपने-अपने इलाकों में घूम-घूम कर जायजा लेते रहे और जनता से घरों में रहकर इस वायरस से बचने की अपील की।