जमाखोरी कर महंगा राशन बेंचने वाले दुकानदारो को होगी जेल,आईजी


कानपुर । जिले के लॉक डाउन के बाद जमाखोरी कर महंगा राशन बेचने वाले दुकानदारों का धंधा जम कर फल फूल पड़ा। जहां एक तरफ लॉक डाउन की वजह से बाजारों में अवश्यक सामग्री लेने की होड़ मची हुई है। तो वही दुकानदार इस बात का फायदा उठाते हुए महंगा राशन ग्राहकों को बेंच रहे है। जिसके बाद ग्राहकों की शिकायत करने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महंगा राशन बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिये। आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित समय पर आवश्यक वस्तुओं की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए दुकानें खोली जा रही हैं जहां पर शिकायतें मिल रही थी जमाखोरी कर महंगा राशन बेचा जा रहा है जिसके बाद अब महंगा सामान यदि कोई भी दुकानदार बेचते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए दुकानदार को जेल भेजा जाएगा और साथ ही  दुकान को सीज कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी दुकानदार निर्धारित दाम से ज्यादा मांग करें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें आवश्यक वस्तुओं के सामग्री की देखरेख के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस लगातार गश्त कर रही है और जहां पर भी लापरवाही दुकानदारों की मिल रही है उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है आईजी मोहित अग्रवाल ने शहरवासियों से अपील की लॉक डाउन कर दिया गया है इसलिए एक जगह पर कोई भी ना रूके जो लोग जहां रुके हैं पहले से वे वहीं रुके रहे वहां से निकलने की कतई कोशिश ना करें।