इस्लाम, अल्लाह व धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर डीएम/डीआईजी को ज्ञापन, रासुका की मांग 




कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में आज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बह्रम देव तिवारी व पुलिस उप महानिरीक्षक अंनत देव तिवारी को ज्ञापन सौंपा और इस्लाम धर्म, पैगम्बरों, मुस्लिम औरतों के विषय में फेसबुक पर अभ्रद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला असमाजिक तत्व तेजस्वी बघेल सहित उसकी फेसबुक पोस्ट पर समर्थन करने वाले शुभम तिवारी, हिंदू विवेक विश्वकर्मा, रजत पंडित बादशाह, अवि शुक्ला, पं अनुराग मिश्रा, अलोक साहू, कृष्णा वर्मा पर मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि साम्प्रदायिक मौहोल खराब करने, दंगा, बलवा, धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने, जान से मारने की धमकी देने आदि, नफरत फैलाने वाला तेजस्वी पर तत्काल रासुका के तहत कार्यवाई की जाए।

हाशमी ने कहा कि इस्लाम धर्म, अल्लाह, पैगम्बरों पर अशोभनीय टिप्पणी व खुलेआम धमकी दिये जाने पर कार्यवाही करते हुए रासुका लगाई जाए वरना जौहर एसोसिएशन प्रदर्शन को बाध्य होगी। 

ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, इखलाक अहमद डेविड,जावेद मोहम्मद खान,रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद ईशान, शहनावाज अन्सारी,आदिल कुरैशी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद फुजैल, नदीम सिद्दीकी, इमरान खान छंगा पठान आदि लोग मौजूद थे।