इस बार बजट में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी- अनुप्रिया


कानपुर । रमईपुर स्थित विमला नर्सिंग कॉलेज में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनादल (एस) अनुप्रिया पटेल ने मां विमला की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर बोलते हुये अनुप्रिया ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में आज रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और सरकार भी इस संबंध में अच्छा काम कर रही है। इस बजट में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव से न सिर्फ जिला स्तर पर चिकित्सीय सुविधाओं का विस्तार होगा, साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। विधायक जयकुमार जैकी, कारागार मंत्री उ.प्र. ने जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था व जेलों में हुये सुधारों का जिक्र किया, वहीं पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया। लैंप लाइटिंग (नर्सिंग की शपथग्रहण) प्रोग्राम पर बोलते हुये डॉ० मंजुल कुमारी एडिशनल डायरेक्टर सी.जी एच.एस. ने नेशनल हेल्थ मिशन कार्यक्रम का जिक्र किया और लोगों को कोरोना वायरस से भयभीत न होने की सलाह देते हुये इससे बचाव के तरीके बताये। डॉ० बचन सिंह, डॉ० एस.एम. शुक्ला सीएमओ, एनएफएसजी के अलावा पूर्व अध्यक्ष आईएमए डॉ० प्रवीन कटियार व आईएएस धीरेंद्र सचान ने भी नर्सिंग छात्र-छात्राओं से बातचीत की। मुख्य चिकित्साधिकारी फैमिली हॉस्पिटल डॉ० अजीत सचान ने चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नये बदलावों की चर्चा की। कार्यक्रम में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ० रीतू सिंह, पशु चिकित्सक व सीएचएमओ डॉ० अजय सचान, संरक्षक- विमला नर्सिंग कॉलेज अभय सचान, प्राचार्या रानीबाला के अतिरिक्त सतीश चंद्र गुप्ता डायरेक्टर प्रैगमा स्कूल, देवेंद्रप्रताप सिंह रघुवंश स्कूल, नोबेल कुमार सेंट मैरी जीसस, कमलकांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रेन होम भी मौजूद रहे।