कानपुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा गुरुवार को करुणा वायरस के प्रकोप को देखते हुए जनता को जानकारी देने हेतु एक पत्रकार वार्ता का आयोजन स्थानीय आईएमए भवन परेड कानपुर में की गई वार्ता के दौरान आई एम ए कानपुर की अध्यक्ष मित्तल डॉक्टर एससी सक्सेना उपाध्यक्ष डॉक्टर एससी अग्रवाल चेयर पर्सन वैज्ञानिक सब कमेटी डॉक्टर बी रस्तोगी चेयरमैन कम्युनिटी सब कमेटी भदोरिया चेयरपर्सन मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी डॉक्टर गौरव दुबे सचिव दास मिश्रा एसोसिएशन माइक्रोलॉजी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर एवं डॉ दिनेश सचान वित्त सचिव आईएमए कानपुर ने संबोधित किया डॉ रीता मित्तल अध्यक्ष आईएमए ने समाज में जानकारी देने हेतु इलाज जांच की सुविधा एवं लोगों में डर कम करने हेतु यह पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है 2019 कोरोना महामारी 2 दिसंबर के महीने से चीन के फूल प्लांट की राजधानी वुहान मैं शुरू हुई थी और अब एक भयंकर रूप ले चुकी है मुख्य रूप से यह बुखार गला खराब बुखार और खांसी के रूप में होता है यह एक गंभीर निमोनिया का रूप दे सकता है और जानलेवा भी हो सकता है इसका कोई विशेष टीकाकरण एवं उपलब्ध नहीं है हाथों की सफाई खुद की सफाई खुली हवा में रहने से बचा जा सकता है!
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन