कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जिस तरह से देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया इस सम्बंध में सभी राज्यो के जिलों के प्रशासन को जिले के लिए गाइड लाइंस जारी की गई है। जिससे सोशल डिस्टनसिंग बनी रहे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सरकार के इन आदेशों को दृष्टिगत रखते हुए कुछ अहम निर्देश जारी किये है। डीआईजी कानपुर अनन्त देव तिवारी ने बताया कि जो भी आवश्यक व्यवस्थाये लोगो को देनी है उस पर होम डिलीवरी सिस्टम को स्ट्रांग किया जा रहा है जो भी अवश्यक राशन, दूध, सब्जी और सिलिंडर इन सबकी सप्लाई सिस्टम को डोर टू डोर सप्लाई करवाया जाएगा। इसके लिए दुकानों की सूची मांगी गयी है और इसकी सूची जल्द आ जायेगी और ऐसी दुकानों को चिन्हित किया जा रहा है जो डोर टू डोर देने में एक शाप घरो में सप्लाई कर पा रही है। हालांकि डोरर टू डोर डिलीवरी में एक दो दिन का समय लग सकता है लेकिन आगे यही व्यवस्थ लागू होगी। आप सभी दुकानों का फोन नम्बर लेकर जो भी अवश्यक चीज़े है उन्हें दुकान वाले होम डिलीवरी करेंगे। तब तक के लिये जो आज व्यवसथा थी वही कल भी रहेगी। वही दवा की दुकानें, इमरजेंसी सुविधा, फायर, प्रशासन की ,मीडिया इंटरनेट यह सभी चालू रहेगा। सामान ले जाने वाले ट्रकों को परमिट दिया गया है। डीआईजी ने अपील की 21 दिन तक घरो में बन्द रहे और अपने आप को स्वस्थ रखते हुए लाक डाउन का पालन करें।
होम डिलीवरी सिस्टम को स्ट्रांग किया जा रहा है-डीआईजी