होली व गंगा मेले को लेकर बैठक संपन्न



आज कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में होली व गंगा मेले को लेकर एक बैठक हुई जिसमें होली व हटिया होली मेले के आयोजन को लेकर आयोजन के बीच वार्ता हुई जिसमें आयोजकों ने कहा कि होली वह गंगा मेले वाले दिन पूर्व की भांति सभी व्यवस्था की जाये। बैठक में जिलाधिकारी कानपुर श्री ब्रह्म देव राम तिवारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनन्त देव तिवारी, एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव,एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल जी अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप जी नगर निगम के अधिशासी अभियंता रमेश श्रीवास्तव जी  नगर स्वास्थ्य,मार्ग प्रकाश के अधिकारी केस्को के अजय आनंद जी उपस्थित थे यह तय हुआ कि होली रोज 1:00 बजे तक 15 मार्च गंगा मेले वाले दिन रंग दोपहर 2:00 बजे तक खेला जा सकेगा आपसे प्रेम स्वाद का त्यौहार है इसे सभी मिलजुल के बनाएं कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे किसी का अहित हो होली मेला कमेटी द्वारा एक लिखित ज्ञापन दिया प्रशासन ने कहा की आपके द्वारा गिनाई गई समस्याओं का उचित समाधान होगा होली व गंगा मेला अपनी पूरी ताकत के साथ मनाया जाएगा हटिया मेला कमेटी से संरक्षक मूलचंद सेठ संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई,विनय सिंह संयोजक,अरुण अग्रवाल,संतोष बाजपेई, राहुल जयसवाल,रोहित बाजपाई, सुशील, उत्तम बाजपाई विश्व हिन्दू परीषद अवध बिहारी मिश्रा शैलेंद्र त्रिपाठी,प्रकाश शर्मा,दीपक शर्मा,बजरंग दल के आशीष ओमर भी मौजूद थे