होली तक आसमान में छाये रहेंगे बादल, सामान्य रहेगा तापमान

- चार मार्च तक बिजली की गड़गड़ाहट के साथ स्थानीय स्तर पर होती रहेगी बारिश

कानपुर । उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने पूरे उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो गया है। इसके सक्रिय होने से मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है और बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ स्थानीय स्तर पर बारिश हो रही है। वहीं तेज हवाएं चल रही हैं जो फसलों के लिए नुकसानदायक हैं। मौसम विभाग का कहना है मौसम के बदलने से तापमान में कोई खास असर नहीं पड़ा है पर होली तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और स्थानीय स्तर पर बारिश भी होगी। होली के बाद आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।
शनिवार की देर रात अचानक बदला मौसम का मिजाज रविवार के साथ सोमवार को बना रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और कई जगहों पर बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज भी गूंजती रही। हालांकि ज्यों-ज्यों धूप निकलती गयी तो बादलों में टकराहट कम होने लगी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में बादलों का लुका छिपी का खेल चलता रहेगा। देर शाम तक मौसम में फिर बदलाव होने की संभावना है और स्थानीय स्तर पर बारिश भी हो सकती है। ऐसे में कभी वातावरण गरम रहेगा तो कभी गुलाबी ठंढक भी रहेगी। होली तक मौसम भी इसी तरह उतार चढ़ाव बना रहेगा, हालांकि होली के दिन आसमान पूरी तरह से साफ होने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे पारा भी बढ़ेगा।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. नौशाद खान ने सोमवार को बताया कि रविवार का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सुबह की आर्द्रता 91 फीसदी और दोपहर की आर्द्रता 61 फीसदी रही। आज हवाएं 8.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं और इनकी दिशाएं उत्तर पश्चिम हैं। बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अभी भी पूरे उत्तर प्रदेश में सक्रिय है, जिससे होली तक आसमान में बादल छाये रहेंगे। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर बारिश भी होने की संभावना है। इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ने से बादलों की टकराहट होगी और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में लोग खासकर फलदार वृक्षों से उस समय दूरी बनाये रखे जब आसमान में गड़गड़ाहट हो। होली के बाद सामान्य दिनों की भांति मौसम बना रहेगा और तापमान में बढ़ोत्तरी होना शुरु हो जाएगी। फिलहाल स्थानीय स्तर पर हवा के सामान्य से तेज गति से चलने के आसार है।