कानपुर।आर्य नगर में नगर युवा कमेटी द्वारा होली मिलन समरोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुरारी लाल अग्रवाल चेयरमैन एमएलए ग्रुप रहे। मुखय अतिथि ने अपने सम्बोधन में आये हुये स्वजनो से कहा कि होली आपसी भाई चारे का त्योहार है। जिसमें सभी धर्मों के लोगों को सौहार्ददपूर्ण मोहाल मे मनाना चाहिए। कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्ववागत गुलाल लगा कर किया, महामंत्री मंटू गुप्ता ने संचालन कर सभी गणमान्य का परिचय कराया वही सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह ने गले मिल कर होली की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि शहर की गंगा जमुनी इस विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी बनाये रखना हम युवाओं का कर्तव्य है। वही कार्यक्रम में विधायक नीलिमा कटियार, इरफान सोलंकी, महेश त्रिवेदी, अमिताभ बाजपेई, सुरेंद्र मैथानी, सुहेल अंसारी पूर्व विधायक सतीश निगम ,भाजपा अध्यक्ष सुनील बजाज, कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ,अजय शुकला, हिमांशु सिंह, शिखर सिंह आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
होली मिलन मे आपसी भाई चारे का दिया संदेश