होली में न बिगड़े माहौल, छोटी-छोटी शिकायतों पर करें त्वरित कार्यवाही - डीआईजी

-चार थानेदारों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव करते हुए दी नई जिम्मेदारी


कानपुर । पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शांति पूर्ण होली का त्यौहार निपाटने को लेकर क्राइम मीटिंग ली। कप्तान ने मातहतों ने कड़े निर्देश दिए कि छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता से लिया जाए और सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखे। इसके साथ ही चार निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। लम्बे समय से चकेरी थाना में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत राय को ट्रेनी आईपीएस के आने के चलते हटाते हुए बर्रा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि बिल्हौर प्रभारी को स्वॉट टीम भेजा गया है।
डीआईजी/एसएसपी अनंत देव तिवारी ने होली से पूर्व क्राइम मीटिंग ली। पुलिस लाइन में अपराध नियंत्रण के साथ सकुशल त्यौहार निपटाने को लेकर मातहत कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ कहा कि त्यौहार में किसी भी मामले को संवेदनहीनता न बरती जाए। सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन लिया जाए और निरोधात्मक कार्यवाही करें। होली के पर्व पर हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखें। ग्रामीण इलाकों में शराब बिक्री के साथ अन्य अपराधों पर निगरानी करते रहें। किसी भी हाल में अपराधिक गतिविधियां न घटने पाए और माहौल शांति पूर्ण रहें। इसमें लापरवाही सामने आई तो सम्बंधित जिम्मेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में माहौल न खराब हो इसकी नैतिक जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभाररियों की होगी। सभी एसपी को भी अपने-अपने सर्किल में घूम-घूमकर निरीक्षण के लिए भी निर्देश दिए।
चार थाना प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र
डीआईजी/एसएसपी अनंत देव ने मंगलवार को चार थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। कप्तान ने बिल्हौर थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह को हटाते हुए उन्हें स्वाट भेजा है। जबकि हरबंश मोहाल प्रभारी को संतोष कुमार अवस्थी को बिल्हौर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही लम्बे समय से चकेरी का चार्ज संभाल रहे निरीक्षक रणजीत राय को बर्रा थाने की कमान दी गई है। उन्हें ट्रेनी आईपीएस नितिन पाठक के आने पर भेजा गया है। बर्रा थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह को हरबंश मोहाल की नई जिम्मेदारी से सौंपते हुए अपराध पर अंकुश लगाने की हिदायत दी गई है।