दो परिवारों में पथराव और फायरिंग, पी ए सी तैनात
उन्नाव । गाघाट थाना क्षेत्र के सुखलाल खेड़ा में खूनी संघर्ष हो जाने से होली बदरंग हो गई। होलिका में लकड़ी डालने के दौरान दो लोगों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद बवाल बढ़ गया और दो परिवारों के बीच पथराव के साथ फायरिंग शुरू हो गई। इसमें मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हुए हैं। आठ लोगों को गोली लगने से हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से तीन को कानपुर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। तनाव के चलते गांव में पीएसी लगा दी गई है।
सुखलाल खेड़ा गांव के जियालाल होली जलने के बाद लकड़ी डालने पहुंचे थे तभी वहां पहले से मौजूद हरीलाल को किसी बात पर उससे गाली-गलौज शुरू कर दी दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसमें हरीलाल को चोट आ गई इसकी जानकारी होने पर उसके परिवालों ने जियालाल के घर पर चढ़ाई कर दी। घर पर हमला होने पर जियालाल के परिवार ने भी मोर्चा संभाल लिया। दोनों पक्षों से पथराव के साथ फायरिंग होने लगी। फायरिंग में जियालाल, बेटी लक्ष्मी, पत्नी गोमती और बेटा अरविन्द, रंजीत, संदीप और जियालाल की मां मैका घायल हो गईं। अस्पताल ले जाते समय गोमती ने दम तोड़ दिया, वहीं उपचार के दौरान उसके बेटे अरविंद की भी मौत हो गई। दूसरे पक्ष से हरीलाल उनके चाचा सुख्खा के पुत्र पप्पू, दीपू, रामू, कल्लू उनका भाई मनोहर, जमुना, राहुल व सुनील गंभीर रूप से घायल हैं सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को हैलट कानपुर रेफर कर दिया।
घटना के बाद सीओ सिटी यादवेंद्र जिला अस्पताल पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने भी घायलों से जानकारी ली। गांव में तनाव के मद्देनजर पीएसी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सुबह गांव में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों ने होली पर रंग नहीं खेला। जियालाल के परिवार में दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है। अरविंद की पत्नी शांति का रो-रो कर बुरा हाल है। पति व सास की मौत पर उसे आंसू थम नही रहे हैं। शांति का कहना है कि अब बेटों ग्यारह वर्षीय शिवा और दस वर्षीय अंशु की परवरिश कैसे होगी ?
दोनों पक्षों की ओर से गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिया लाल ने रामू, कल्लू, मनोहर, हरिलाल, जमुना, राहुल, सुक्खा, दीपू, पप्पू, रानी, सुनील व अनिल उर्फ गुंडा स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष से वादी कल्लू ने जियालाल, अरविंद उर्फ मंटानी, संदीप, लक्ष्मी, मैका, गोमती, नरेंद्र व दो अज्ञात समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कल्लू, हरिलाल, अनिल उर्फ गुंडा स्वामी व रामू को हिरासत में लिया है। रामू का पुलिस की निगरानी में उपचार चल रहा है।
गंगाघाट कोतवाल सतीश कुमार गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।