होली हटिया मेला के लिए डीएम ने किया निरीक्षण 

 

 

कानपुर के ऐतिहासिक होली गंगा मेला के लिए जिलाधिकारी ब्रह्म देव तिवारी ने रज्जन बाबू पार्क हटिया का निरीक्षण होली गंगा मेला संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई के साथ मेला रूट का निरिक्षण किया जिस-जिस मार्ग से रंगों का ठेला निकलेगा उन उन मार्ग  का जिला अधिकारी ने एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ निरिक्षण किया जिला अधिकारी ने मेला संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई से मेला रूट पर आने वाली समस्याओं को जाना तो वही अतिक्रमण को देखकर जिलाधिकारी नाराज हुए और कहा कि ऐतिहासिक गंगा मेला में किसी तरह की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिन रोड पर अतिक्रमण है। उन सड़कों पर अतिक्रमण  हटाया जाए सड़कों पर पेच वर्क सही से कराया जाए जिला अधिकारी ने होली हटिया मेला संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को समय रहते दूर कर दिया जाएगा।