कानपुर नगर। होली में हाई प्रेसर से जलापूर्ति करायी जाये। नगर निगम सम्पूर्ण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई कराये, होली आपसी मेल मिलाप का त्यौहार है सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाये , हटिया गंगा मेला के जुलूस का सम्बन्धित सभी अधिकारी रूट का निरीक्षण कर ले बिजली के लटकते तारो को कसा जाये , रूट में पैच वर्क कराते हुए सफाई भी कराई जाए।सीसीटीवी कैमरे जो भी विभिन्न बाजारों में लगे है उनको दुरुस्त करा लिया जाये तथा सभी व्यापार मंडल सुरक्षा की दृष्टि से बाजारों में लगे कैमरे लगाये और लगाये।ड्रोन कैमरे से भी जुलूस पर नजर रखी जायेगी।शराब पी कर हुड़दंग करने वाले पर पुलिस की निगाह रहेगी, शराब पी के वाहन न चलाए।हटिया मेले के आयोजकगण अपने वालंटियर अधिक संख्या में रखें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली खेले किंतु कपड़े फाड़कर बिजली के तारों पर ना लटका है जिससे फाल्ट होता है । सभी सभी स्टेशनों में विद्युत के गैंग सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागर में होली, गंगा मेला को सौहार्द पूर्ण मनाये जाने के सम्बंध में हटिया आयोजक गण के साथ बैठक कर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि होली आपसी मेल मिलाप का त्यौहार है इसे उत्सह से मनाए होली मनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी दूसरे की भावना को ठेस न पहुचे जहां पर बच्चे होली खेल रहे हो वहां बड़े भी वहां रहे ताकि बच्चो को समझाया जा सके।साथ ही होलिका दहन के समय बड़े बुजुर्ग भी उपस्थित रहे जो बच्चों को टोक सके कि किसी दूसरे की भावना को ठेस न पहुचे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी मेल मिलाप का त्यौहार है सभी को होली खेलते समय दूसरे की भावना का सम्मान करना चाहिए जब तक कोई स्वंय आपके साथ रंग खेलने ना आए जबरदस्ती उसके ऊपर रंग नही डालना चाहिए तथा होली में विशेष तौर पर सभी को शराब पीकर हुड़दंग नहीं करना चाहिए और हुड़दंग करने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी ,शराब पीकर वाहन न चलाएं जिससे उनको तथा दूसरे को असुविधा हो इस बात का भी ध्यान रखें। उन्होंने ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा किअभियान चलाकर आवारा जानवरो को पकड़े । एसएसपी/डीआईजी ने कहा कि लोगो को सौहार्द पूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाना चाहिए सभी को दूसरों की भावना का ध्यान रखते हुए होली खेलना है इस बात का विशेष ध्यान रहे। शराब पीकर वाहन चलाने वाले अपने परिवार को देखते हुए कार्य करे क्योंकि शराब पी के वाहन चलाने से दुर्घटना होती है तो उसका परिवार बिखर जाता है होली का त्योहार मातम में न बदले इस बात का ध्यान रहे ।उन्होंने ने कहा कि होली के त्योहार में लोग आपसी रंजिश निकलाते है सभी को सौहार्द पुर्ण तरीके से होली मनाए।लोगो से अपील करते हुए कहा कि झगड़ा न करे । जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि 7 मार्च को लाजपत भवन में शाम 6:00 बजे शनिवार को "एक शाम अमन के नाम "कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के जाने-माने कवि रहेंगे सभी शहर के सम्मानित लोग सम्मिलित होकर अपनी उपस्थितदर्ज कराये। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव संबंध ,समस्त एसपी, समस्त संबंधित मजिस्ट्रेट तथा आयोजनगण उपस्थित रहे।
होली आपसी मेल मिलाप का त्यौहार है सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनायें -डी एम