हिन्दू महासभा का धनुष यज्ञ सात को, सौंपी जिम्मेदारी


फतेहपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा की मासिक बैठक में आगामी सात मार्च को होने वाले धनुष यज्ञ की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। तत्पश्चात सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी। बैठक के दौरान दिल्ली दंगों के मृतकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।


बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार की विफलता का परिणाम है कि दिल्ली में सैकड़ा निर्दोष लोगों की जाने गयी हैं। उन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया कि दिल्ली दंगों में मारे गये दिल्ली के सिपाही एवं आईबी के कर्मचारी को शहीद का दर्जा देकर उनके परिवार को बीस लाख की आर्थिक सहायता दी जाये। दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। बैठक का संचालन कर रहे जिला प्रवक्ता स्वामी राम आसरे आर्य ने कहा कि संगठन द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पटेलनगर स्थित हनुमान मंदिर में विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर भारत के प्रसिद्ध अभिनेता पधार रहे हैं। उन्होने कहा कि समाज में धार्मिक संस्कार एवं उचित वातावरण की सीख मिलती है। घर-घर पर्चे बांटकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैठक में करन सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, मूलचन्द्र गुप्ता, संतोष नन्द महाराज, अनिल शुक्ला, डा0 प्रमोद पाण्डेय, शिवाकांत तिवारी, राजकुमार गुप्ता, शिवपूजन, सोहनलाल, रज्जू द्विवेदी, दयावती, मोनिका गुप्ता आदि मौजूद रहे।