हरियाणा से ट्रक में छुपकर आ 70 लोगों को पुलिस पकड़ा, जांच को भेजा
-कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र से गुजरते समय शक के आधार पर तलाशी के दौरान मामला आया सामने



कानपुर । कोरोना वायरस के चलते एक तरफ जहां ज्यातर सभी प्रदेशों को लॉकडाउन कर दिया गया है वहीं कुछ लोग छुपकर अपने घरों के ओर जाते हुए पकड़े जा रहे हैं। जनपद के रसूलाबाद में एक ट्रक से जा रहे लगभग 70 लोगों को पुलिस ने पकड़कर जांच के लिए अस्पताल भेज दिया।
देश मे एक वैश्विक आपदा कोरोना वायरस ने दस्तक दी है जिसके बाद से पूरे देश मे दहशत का माहौल भी है। इस माहौल को देखते हुए केंद्र सरकार में लोगों से अपील की है कि वो जहां हैं वहीं रहे और खुद को सुरक्षित रखें। आवागम न करें और ज्यादा से ज्यादा साफ सफाई करें। इस अपील को लोग गंभीरता से लेते हुए नहीं दिख रहे हैं जिसको लेकर कई प्रदेशों को लॉकडाउन करने की स्थिति आ गई है। इसी कड़ी में मंगलवार के रसूलाबाद थानाक्षेत्र के झींझक रोड तिराहे पर शक होने पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका। ट्रक को जब खोलकर देखा गया तो उसमें लगभग 70 लोग बैठकर हरियाणा से अपने घर जा रहे थे। इन लोगों में छात्र से लेकर लेबर सभी लोग मौजूद थे।
मौके पर मौजूद एसआई शिवशंकर और उमेश शर्मा ने सभी को ट्रक से उतार दिया। उन्होंने सभी को पुलिस देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद भेज दिया। रसूलाबाद थानाप्रभारी तुलसीराम पांडे ने बताया कि एक साथ यह लोग चोरी छुपे जा रहे थे। हमने उनको सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लेकर अस्पताल भेजा है सब कुछ सही पाए जाने पर उनको उनके घर भेज दिया जाएगा।