हाईवे पर टकराई एंबुलेंस शहर काजी अपनी टीम के साथ पहुंचे मदद को



कानपुर 28 मार्च 2020 आज कानपुर के गुजैनी स्थित हाईवे पर एंबुलेंस का एक्सीडेंट होने पर पूरे शहर में बेचैनी का माहौल बना था ज्ञात हो कि अब्दुल मन्नान नाम के व्यक्ति की महाराष्ट्र के भिमंडी में मृत्यु हो गई थी उनकी डेड बॉडी भिवंडी महाराष्ट्र से एंबुलेंस द्वारा मधुबनी बिहार ले जा रहे थे जिसका कानपुर शहर के गुजैनी स्थित हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसमें सवार कई लोग घायल हो गए  इसकी सूचना वहां के सम्मानित लोगों ने शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी को दी और कहा कि एंबुलेंस पलट चुकी है और कोई मदद के लिए तैयार नहीं है ना ही पुलिस मौके पर आ रही है जब यह घटना शहर पहुंची तो  घटना से शहर के लोगों में काफी बेचैनी थी जिसको देखते हुए शहर काजी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मदद का काम शुरू किया जिस के बाद पुलिस भी हरकत में आई और क्रेन से पलटी हुई एंबुलेंस को सही कराया गया शहर काजी के सचिव महबूब आलम खान ने बताया कि शहर काजी के पहुंचने के बाद वहां पर कुछ हिंदू भाई भी आ गए और उन्होंने साथ मिलकर मदद की साथ ही यह भी बताया कि शहर काजी ने दूसरी एंबुलेंस बुलाकर बॉडी को शिफ्ट कराया जिसके बाद वह एंबुलेंस कानपुर से बिहार स्थित मधुबनी शहर के लिए रवाना हुई शहर काजी ने सभी का धन्यवाद अदा किया शहर काजी की टीम में मुख्य रूप से कारी अब्दुल मुत्तलिब महबूब आलम खान मौलाना जकाउल्लाह  जियाउल्लाह निजाम हाफिज दानिश मोहम्मद सरताज मौलाना जावेद राजेश कुमार सिंह रमेश यादव अल्ताफ आलम आदि मौके पर मौजूद थे