हाथों में तख्तियां लेकर मैं समाज का दुश्मन हूं जैसे स्लोगन के साथ खिंचवाई फोटो

 


कानपुर । एक तरफ पूरे जिले को कोरना से बचाव को लेकर लॉक डाउन कर दिया गया है तो वही कानपुर में मंगलवार को कुछ युवक मैं समाज का दुश्मन हूं की तख्तियां लेकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए  जिसके बाद पुलिस ने उन सभी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें चकेरी थाने ले आयी । आपको बता दें कि जिस तरीके से पिछले दिनों से कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में व्याप्त है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों को भी लॉक डाउन कर दिया गया जिसमें कानपुर भी शामिल है जहां पर कई बार पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन लगातार सड़कों पर उतरकर लोगों को हिदायत देते नजर आ रहा और उन सभी से अपील कर रहे कि अपने अपने घरों पर ही रहे और इस लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। तो वही कुछ युवक जिला प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर हाथों में तख्तियां लेकर मैं समाज का दुश्मन हूं जैसे स्लोगन के साथ चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस लॉक डाउन का उल्लंघन और करते हुए दिखाई दिए इस दौरान पुलिस कर्मियों कि जब इन पर नजर पड़ी तो वह युवक वहां से भागने लगे जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उन सभी को पकड़ लिया और चकेरी थाने के बहार उन सभी को हाथ ऊपर करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने उन सभी को हिदायत देते हुए ऐसा दोबारा न करने का उन सभी को संकल्प भी दिलाया।