गोल्डन बाबा से मांगी गयी 20 लाख की फिरौती, जांच में जुटे एसपी क्राइम

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा को धमकी मिली। गोल्डन बाबा ने मामले में एसपी क्राइम राजेश यादव से शिकायत की है कि उनसे 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। गोल्डन बाबा के अनु़सार उन्हें विदेश के नंबर से काल की गई, जिसमें फिरौती की मांग की गई। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। एसपी क्राइम का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है साथ ही सुरक्षा भी मुहैया करायी जाएगी।

मामले में एसपी क्राइम राजेश यादव ने गूगल गोल्डन बाबा को सुरक्षा मुहैया कराने व साइबर सेल को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें गूगल गोल्डन बाबा को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। उधर धमकी के बाद से गोल्डन बाबा परेशान हैं। उनका कहना है कि कई बार उनको धमकियां मिल चुकी हैं मगर अभी तक उनको सुरक्षा नहीं मिली है। उन्होंने इसकी शिकायत शुक्रवार को एसपी क्राइम से की है। उनका कहना है कि फोन करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लग रहे हैं और उन्होंने धमकी दी है कि अगर 20 लाख  रुपए नहीं दिए तो उनकी मौत की चिट्ठी भेज देंगे। उनका यह भी कहना है कि उनका सोने का शौक कभी खत्म नहीं होगा, चाहे कितनी भी धमकियां मिलती रहें। वहीं एसपी क्राइम का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और गोल्डन बाबा को सुरक्षा मुहैया कराने के भी बात कही गई है।