ब्लैक डायमंड की प्रस्तुति जीतू सिंह शो घूमर कटार सीजन -2 जो कि राजस्थानी संस्कृति पर आधारित एक कम्पलीट फैमिली मेगा डांसिंग शो है, का आयोजन सफलता पूर्वक समपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व विधायक अजय कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात आये हुए सभी प्रतिभागियों ने राजस्थानी नृत्य पेश कर मानो की कानपुर में राजस्थान को जीवन्त कर दिया। प्रतिभागियों का नृत्य देखकर वहां उपस्थित सभी दर्शक थिरकने पर मजबूर हो गए।कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से राजस्थानी माहौल हावी रहा। कार्यक्रम के आयोजक ब्लैक डायमंड प्रोडक्शन के डायरेक्टर जीतू सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष पहली बार घूमर कटार का आयोजन सफलता पूर्वक समपन्न हुआ जिसे दर्शकों ने बहुत ही सराहा इसी के चलते इस वर्ष भी घूमर कटार सीजन-2 का आयोजन किया गया । हमें आशा है कि पिछले वर्ष से ज्यादा इस वर्ष यह कार्यक्रम दर्शकों को पसंद आएगा, क्योंकि प्रतिभागियों ने इस बार कार्यक्रम के लिए बहुत मेहनत की है ताकि दर्शकों को कार्यक्रम का पूरा लुत्फ़ मिल सके। इस आयोजन में मुख्य रूप से रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष -अरविन्द सिंह, सेक्रेटरी- दीप्ति सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर इकबाल अहमद, सकर वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर नूरी शौकत, नन्दरानी ग्रुप के राहुल सलोनिया, गुंजन अवस्थी, कैडी शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
घूमर कटर राजस्थानी संस्कृति फैमिली मेगा शो संपन्न