घरों में करे इबादते, न आए मस्जिद- शहरकाज़ी उन्नाव
- क़ाज़ी शहर ने मस्जिद में डलवाया ताला

- कहा जुमा व अन्य नमाज़े पढ़े घरों में

 


उन्नाव। क़ाज़ी शहर मौलाना निसार अहमद  मिस्बाही ने ज़िले की सभी मस्जिदों के इमामों को सख़्त लहजे में एहतियात बरतने के साथ मस्जिद में आने वालों पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही  लोगों से जुमा व अन्य नमाज़े घरों में ही पढ़ने की अपील की है। उन्होंने खुद अपनी मस्जिद में ताला डालकर लोगों को सड़को पर न टहलने और बीमारी से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक वबा(बीमारी) फैली है तब तक हर हाल में एहतियात बरते और घरों में रहे तथा घरों में ही इबादत करे। कुछ मस्जिदों में जमात के साथ नमाज़ होने के सवाल पर शहर काज़ी ने कहा मस्जिदों में नमाज़ी न इकट्ठे हो इसके लिए ताला डलवाया गया है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैं इसलिए नमाज़ के वक़्त वह मस्जिद के लिए निकल पड़ते है उन्हें भी हिदायत है कि घरों में ही इबादत करे क्योंकि यही हम सबके लिए बेहतर है।