घर से बेवज़ह बाहर निकलने वाले अपने परिवार के स्वास्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़ : मोहम्मदी यूथ ग्रुप





कानपुर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो कर्नलगंज, चमनगंज, हीरामनपुरवा, कंघी मोहाल, शफी होटल बेकनगंज मे लोगो को जागरुक करने के लिए सड़को, सकरी गलियों, मैदानो में लाकडाउन का पालन करने के लिए हाथ मे मैक लेकर लोगो से अपील-गुज़ारिश की गयी।

 

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ग्रुप के सदस्यों के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मे निकले व मैक से लोगो से अपील करते चल रहे थे कि केंद्र व राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन अपने परिवार का ख्याल रखते हुए ज़रुर करें।

1. घरो से बाहर बेवज़ह न निकले।

2. भीड़ न लगाए।

3. हाथ को बार-बार धोए।

4. मास्क का प्रयोग करें।

5. आपके क्षेत्र में कोई नया व्यक्ति नज़र आए उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे।

6. दूध का पैकेट सब्जियों को ठीक से धोकर ही उपयोग करें।

7. साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।

8. पुलिस का सहयोग करें न कि उसे परेशान।

9. अपने मनोरंजन के लिए लोगो की जान के साथ खेलना बंद करें।

10.सभी नमाज़े अपने घरो मे ही अदा करे ऐसी ही अपील वह लगातार मैक से करते चल रहे थे। 

 

ग्रुप की अपील कर्नलगंज, चमनगंज, हीरामनपुरवा, शफी होटल बेकनगंज, कंघी मोहाल में ग्रुप के सदस्य कह रहे थे कि हमारे आका मौला हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहवस्सलम की बताई बात जिस मुल्क मे रहो उससे मोहब्बत करने उसकी जायज़ कानून निर्देश को मानने को कहा मुल्क की सरकार ने कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए कुछ निर्देश दिये है लेकिन लोग बेवज़ह घर से बाहर निकल कर भीड़ लगाना अपनी शान समझ रहे है रसूले खुदा की नाफरमानी करने के साथ अपने परिवार को भी धोखा दे रहे है ग्रुप मुल्क सूबे व शहर की आवाम से गुज़ारिश करता है कि 14 अप्रैल, 2020 तक देश में लाक डाउन के निर्देशों-आदेशों का पालन करें घर पर ही रहे भीड़ न लगाए पुलिस अपना फर्ज़ निभा रही है उसका सहयोग करें न कि उसे परेशान बार-बार पुलिस आप सबको घरों के अंदर रहने की लगातार अपील करती है पुलिस जीप जैसे ही जाती है आप फिर घरो के बाहर आ जाते है आप पुलिस को नही अपने देश अपने परिवारों को धोखा दे रहे  है। पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों, पुलिसकर्मी आपकी सुरक्षा के लिए दिन रात एक कर अपने परिवारों से दूर रहकर व अपनी जान की परवाह न कर आपको बचाने मे लगे है, स्वास्थ्य विभाग के लोग अपनी जान पर खेल कर आपकी ज़िंदगी को बचाने के लिए अपनी ज़िंदगी को दाव पर लगाए है सफाई कर्मचारी आपको बीमारी से बचाने के लिए गंदगी को दूर करने की लगातार कोशिशें कर रहे है। इखलाक अहमद डेविड व ग्रुप ने चिकित्सकों - स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन - पुलिसकर्मियों नगर निगम-सफाईकर्मियों को सलाम कर अल्लाह से कोरोना वायरस से लोगो को बचाने मे अपना योगदान देने वालों की हिफाज़त करे उनको और जज़्बा तरक्की देने की दुआ की।

जागरुकता मे इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ सैय्यद फैसल ज़ाफरी, गौस रब्बानी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद इस्लाम चिश्ती, मोहम्मद जावेद, नूर आलम, अयान गोलू, अफज़ाल अहमद, एजाज़ रशीद, फाजिल चिश्ती थे।