गरीब नवाज के उर्स में हुआ लगर ए आम अकीदत मंदो ने मांगी दिल की मुराद

कानपुर, गरीब नवाज उर्स कमेटी के तत्वाधान में बेकन गंज पानी की टंकी के पास ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808 वां वर्ष का आयोजन किया गया जिसमें अकीदत मंदो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उर्स मौके पर जमील अकमल द्वारा पढ़ा गया कलाम तेरा नाम ख्वाजा मोईनुद्दीन तू रसूले पाक की आल है पर अकीदतमन्द झूम उठे। कुल शरीफ के बाद लंगर आम का आयोजन किया गया लाखों लोगों को लंगर दिया गया

हाफिज जहीर कानपुरी द्वारा पढ़ा गया कलाम,है जमाने में नाम ख्वाजा का देखिए तो मकाम ख्वाजा का,जोगी जयपाल हो के राजा हो सब करे एतराम ख्वाजा का।सुनकर उर्स में आए हुए जायरीन मंत्रमुग्ध हो गए।

उर्स के बाद मौलाना ने देश में अमन चैन की दुआ की उर्स का आयोजन क्षेत्र के निवासी सलीम अहमद उर्फ पप्पू ने किया सलीस अहमद पप्पू ने बताया ख्वाजा का उर्स वह उसके साथ कमेटी के लोग काफी सालों से करते आ रहे हैं,जिसमें क्षेत्रीय पार्षद सोहेल अहमद की अहम भूमिका रहती है उन्होंने बताया सोहेल अहमद के संरक्षण में कमेटी के मेंबरान को काफी हौसला मिलता है उर्स का संचालन माजूर कानपुरी ने किया व अध्यक्षता सलीस अहमद ने की उर्स के मौके पर प्रमुख रूप से मोहम्मद नईम,आकिल उर्फ बबलू,मुन्ना भाई,गुड्डू,शकील निजामी,रशीद मोहानी, हाशिम रजा, जमील अकमल, अकमल कानपुरी के साथ क्षेत्र की जनता बड़ी तादाद में मौजूद रही।