प्रदेश अध्यक्ष तबरेज वारसी उर्फ टीलू।
फतेहपुर। अन्तर्राष्ट्रीय जन अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने कहा कि गरीब, मजलूमों के हक की लड़ाई के लिए वह बराबर आवाज उठाते चले आये हैं और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। यह बात उन्होने सोमवार को पीरनपुर स्थित कैम्प कार्यालय में स्वागत समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
बताते चलें कि अन्तर्राष्ट्रीय जन अधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पनी मुहल्ला निवासी समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गयी है। प्रथम जनपद आगमन पर पीरनपुर स्थित कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं व समर्थकों की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। निर्धारित समय पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री टीलू का उपस्थित लोगों ने फूल-मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत से गदगद श्री टीलू ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। प्रदेश के सभी जनपदों में संगठन को खड़ा करने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को संगठन की विचारधारा से जोड़ने का काम करेंगे। उन्होने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब, मजलूमों की हक की लड़ाई के लिए ही यह संगठन कार्य कर रहा है। पहले भी वह गरीब एवं मजलूमों के हक की लड़ाई लड़ते चले आये हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। उन्होने कहा कि जिले में शीघ्र ही संगठन का विस्तार किया जायेगा। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले लोगों को संगठन में जगह दी जायेगी। इस मौके पर मो0 इसराइल, अजलाल अहमद, आनन्द, पप्पू, शीनू, करीम, रेहान, अदनान, राहुल, अजय, विजय, विपिन गुप्ता, श्रवण सिंह, रोहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।