कानपुर- कानपुर के ऐतिहासिक गंगा मेले पर कानपुर प्रेस क्लब में सैया घाट पर कैंप लगाकर में होली मिलन समारोह किया जिसमें कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस वाजपेई के साथ अध्यक्ष अवनीश दीक्षित महामंत्री कुशाग्र पांडे के साथ क्लब के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
क्लब के पदाधिकारियों ने मेले में आए हुए लोगों का गुलाल लगाकर स्वागत किया तो वहीं राजनीतिक व सामाजिक पार्टियों के लोगों ने क्लब के पदाधिकारियों को होली की बधाई दी सभी ने मिलकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया। गंगा मेले के मौके पर कानपुर प्रेस क्लब की तरफ से प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष अभिलाष इख़लाक़ अहमद बाजपेई सुनील साहू माया प्रसाद इब्ने हसन जैदी,फैसल हयात उपेंद्र अवस्थी अंकित शुक्ला हनुमंत सिंह दीपक फरहान मुकेश चंदन जयसवाल के साथ कानपुर प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।