कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में मुस्लिम युवाओं की एक टोली प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरसैय्या घाट मेला स्थल पहुंचकर हिन्दु भाईयों को होली एंव ऐतिहासिक गंगा मेला की बधाई दी।
नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश लेकर गंगा मेला मुस्लिम युवाओं ने भारत की गंगा जमुनी तहजीब को उजागर किया।
हिन्दु भाईयों ने अपने अपने कैम्पो से निकलकर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को हाथो हाथ लिया इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, रईस अन्सारी राजू, नियाज़ उस्मानी, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद फैसल, आदिल कुरैशी, राहिल, फैसल आदि थे ।