गंभीर स्थिति में फोन पर घर पहुंचेगी चिकित्सकीय टीम
कानपुर देहात में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सतर्कता बढ़ा दी है। सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क, सैनिटाइजर देने के साथ ही ब्लाक वार एक चिकित्सक के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम के तहत लोगों को फोन पर भी चिकित्सकीय सलाह व गंभीर स्थिति में टीम घर तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

 

कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही जनता क‌र्फ्यू के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तरीय रिस्पांस टीम गठित की गई है, जिसमें संक्रामक रोग विशेषज्ञ, नोडल अधिकारी, फिजीशियन, एपीडेमियोलॉजिस्ट, जिला मलेरिया अधिकारी, फार्मासिस्ट सहित दस सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो आपात स्थिति में फोन पर लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही बचाव के लिए सुझाव देगी। इसके साथ ही ब्लाक स्तर पर भी टीमों की गठन किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक में गठित 5 सदस्यीय टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मी सहित अन्य लोग शामिल किया गया है। जनता क‌र्फ्यू के दौरान आपात स्थिति में जिला स्तरीय रिस्पांस टीम लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही उन्हें सुझाव देगी जबकि गंभीर स्थिति में संबंधित ब्लाूक की टीम को घर रवाना किया जाएगा जो मौके पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराएगी। इन नंबरों पर मिलेगी त्वरित सहायता

 

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें 05111-270100, 9839673095 व 9889384907 नंबर जारी किए गए हैं, जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. एपी वर्मा व डॉ. यतींद्र संबंधित व्यक्ति से बात कर उसे सुझाव देंगे। गंभीर स्थिति के लिए संबंधित ब्लॉक की टीम को रवाना भी किया जाएगा।