कानपुर । लॉक डाउन के बाद लगातार पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतर कर सक्रिय भूमिका निभाता हुआ नजर आ रहा है इसी क्रम में शनिवार को आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने सड़कों पर उतर कर चौराहों गलियों मोहल्लों पर तैनात पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई और उन्हें कोरोनावायरस से बचाव और क्या सावधानियां रखनी चाहिए जिसको लेकर खास टिप्स भी दिए साथ ही निर्देशित किया कि वह पुलिसकर्मी खुद भी अपना बचाव करें और साथ ही लोगों को भी जागरूक करें। आईजी मोहित अग्रवाल ने घंटाघर चौराहे पर एनाउंस करते हुए व पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सभी के लिए जरूरी है क्योंकि जिस तरीके से बाहरी देशों में यह महामारी फैली है अबतक तक ना जाने कितने लोगों की जान इस बीमारी की चपेट में आ चुकी है गनीमत है कि कानपुर में अभी तक एक व्यक्ति की ही पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिसको प्रशासन के द्वारा पूरी तरीके से सही समय पर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया जिसकी वजह से कानपुर में अब तक हालात फिलहाल सुरक्षित है लेकिन अभी हम दावे के साथ ऐसा नहीं कह सकते कि अभी भी कानपुर में कोरोना पीड़ित है या नहीं इसलिए घरों में रहना ही और इससे सावधानी बरतना ही एकमात्र इसका विकल्प है। आईजी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अनाउंस करते हुए सभी को अपील करते रहे कि कोरोनावायरस के बारे में लोगों को बताएं कि जिस तरीके से इटली और अन्य जगहों पर इस महामारी का आतंक फैला हुआ है उसको देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घरों पर ही रहे और खास तौर पर सभी लोग यदि बाहर निकलते भी हैं तो मास्क लगाकर निकले अपने आपको पूरी तरीके से ढककर निकले सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिससे किसी प्रकार की वायरस आप तक ना पहुंच सके साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें आईजी ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो इटली अमेरिका या ने आदि देशों से यदि आए तो उसकी पूरी सूची और तैयार कर ली जाए और तत्काल उसकी सूचना दी जाए कि कौन-कौन विदेश से आया है जिस पर त्वरित एक्शन लिया जा सके।
गलियों मोहल्लों पर तैनात पुलिसकर्मियों की आईजी ने क्लास लगाई