कानपुर, आर्य नगर स्थित गैजेस क्लब क्लब में होली मिलन का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रमों मैं मुख्य अतिथि विजय कपूर के चेयरमैन क्लब विजय कपूर उपस्थित हुए। साथ फूलों की होली खेली और कहा कि होली आपसी प्रेम और सद्भावना का पर्व है हम सबको इससे प्यार से मनाना चाहिए चेयरमैन ने उपस्थित जनों को होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर इला अरुण वाधवा नवीन मल्होत्रा संदीप सिंह अनूप जैन सुरेंद्र भगत डी0सी0अहूजा मोहित अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे
गैजेस क्लब में होली मिलन समारोह