कानपुर, दलेल पुरवा स्थित एम0ए0 सोलंकी मेमोरियल स्कूल के वार्षिक उत्सव के सद्भ भावना से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में काजी शहर मौलाना आलम रजा नूरी उपस्थित हुए। मौलाना आलम रजा नूरी ने कहा कि देश की प्रगति में महजबी शिक्षा के साथ-साथ आज की रोजगार तालीम भी उतनी ही आवश्यक है जितनी की दुनिया भी चीजें यह ऐसा धन है जिसका ना कोई बंटवारा कर सकता है और ना ही छीन सकता है मदरसे के माध्यम से पढ़ाने वाले बच्चों में दीनी तालीम की नींव सोलंकी मेमोरियल स्कूल डाल रहा है शिक्षा इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से किफायती कीमत पर दे रहा है इस दौरान कोरियोग्राफी के माध्यम से देश की एकता को बल देने के लिए नाटकों का बड़े ही सुंदर ढंग से बच्चों ने पेश किया इसके अलावा देशभक्ति के गीतों पर बच्चों ने धमाल मचा कर प्रोग्राम को रोचक बना दिया जिससे श्रोताओंगणों की नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी एक के बाद एक प्रस्तुतीकरण तालियां बटोरी आज नगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ईश्वर का अमूल्य वरदान है व्यक्तित्व की पहचान होती है मुक्त जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त एसपी यादव ने व्यवसायिक शिक्षा के महत्व को बताया समाजसेवी संस्था शकर वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षता नूरी शौकत ने कहा कि मुस्लिम समाज में बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता आने लगी है जिस पर उन्होंने स्कूल प्रबंधक के शिक्षा पर उठाए गए कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। स्कूल प्रबंधक हाजी कौशल सोलंकी। ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर उन्हें स्कूल के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुर्तुजा ने किया। कार्यक्रम में मोहम्मद मुर्तुजा अबरार अली डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह नफीस जीशान अंसारी तौफीक अंसारी सिकंदर सिद्दीकी अजय अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
एम0ए0 सोलंकी मेमोरियल स्कूल में वार्षिक उत्सव