दुकानों की रेण्डम जाँच कर  छापेमारी कर नकली शराब के खिलाफ अभियान चलायें - जिलाधिकारी


कानपुर नगर। आने वाले त्योहारों के मद्देनजर आबकारी विभाग  जीरो टॉलरेंस के साथ नकली शराब के लिए लगातार छापेमारी करें,  किसी भी दशा में नकली शराब यदि बिकते मिलती है तो सम्बन्धित क्षेत्र के आबकारी अधिकारी पर पहले  कड़ी कार्यवाही की जाएगी  ।सभी आबकारी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें सभी दुकानों की रेण्डम जाच कर  छापेमारी कर नकली शराब के खुलाफ़ अभियान चलायें । समस्त शराब की दुकाने समय पर खुल कर समय पर ही बंद हो यह सुनिश्चित किया जाये , विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की परचून की दुकानों में भी जांच करायी जाये कही भी बिना लाइसेंस के  शराब न बिके इस बात का विशेष ध्यान रहे। होली पर 9 मार्च को रात्रि 10 बजे समस्त शराब की  दुकानें बंद करा दी जाये जो 11 मार्च को सुबह 10 बजे ही खुले यह सुनिश्चित किया जाये ।टीमें गठित कर Q R कोड की जांच करायी जाये। खाद्य पदार्थो ,नकली मावा ,  सब्जियों व फलो पर केमिकल के खिलाफ भी छापेमारी की जाये।  हलवाई की दुकानों में कई बार  तेल  के प्रयोग करने वालो की भी छापेमारी की जाये क्योंकि बार बार तेल प्रयोग होने पर वो खराब हो जाता है , साथ ही बिकने वाली मिठाइयों का भी सैम्पल लिया जाए ।समस्त खाद्य अधिकारियों की मासिक समीक्षा की जाये कि उनके द्वारा इतनी छापेमारी की जा रही है। खाद्य अधिकारी सक्रिय होकर अभियान चलाकर छापेमारी करें। उक्त निर्देश आज  जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद विभाग तथा आबकारी के अधिकारियों को पैनी निगाह रखते हुए छापेमारी करें के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में नकली शराब नहीं बिकनी चाहिए इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रियता के साथ औचक छापेमारी करें, यदि कहीं भी नकली शराब बिकती मिली तो प्राथमिक तौर पर संबंधित अधिकारी के ही  खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त परचून की दुकानों की  भी रेंडम जांच की जाए किसी भी दशा में इन परचून की दुकानों में शराब ना बिके यह सुनिश्चित किया जाए ।त्यौहार के मद्देनजर समस्त अधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं यदि लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने खाद आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि समस्त खाद अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी पैनी निगाह रखें किसी भी दशा में नकली मावा, दूध ,मिठाईयां न बिके  यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में विभिन्न ठेले तथा मिठाइयों की दुकान में लगातार एक ही तेल को बार बार प्रयोग किया जाता है इसकी भी रेंडम जांच करें यदि ऐसा मिले तो उस संबंधित के भी खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए किसी भी मिठाई या ठेलो पर लगातार कई बार  तेल का प्रयोग  किया जाता है तो वह खराब हो जाता है इसके खिलाफ भी अभियान चलाया जाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सब्जियों तथा फलों में केमिकल व रंग का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर छापेमारी की जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक श्रीवास्तव,अभिहित अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह , जिला आबकारी अधिकारी समेत समस्त खाद्य अधिकारी उपस्थित रहे।