दिव्यांगजनो का सामूहिक विवाह फिर से शुरू करेगा विकलांग एसोसिएशन 

कानपुर, विकलांग एसोसिएशन की बैठक शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में हुई| बैठक में तय हुआ की नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिए आन्दोलन चलाया जाएगा| दिव्यांगजनो का सामूहिक विवाह कुछ शर्तो के साथ शुरू किया जाएगा। विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनो का आरक्षण कोटा सरकार पूरा नहीं कर रही है। जिससे दिव्यांगजनो में रोष व्याप्त है|  आरक्षण कोटा पूरा कराने के लिए आन्दोलन शुरू किया जाएगा। वीरेन्द्र कुमार ने बताया की दिव्यांगजनो का सामूहिक विवाह फिर से शुरू करने के लिए सहमति बनी है। दिव्यांगजन विवाह लिए परेशान है।उनका विवाह नहीं हो पा रहा है। पिछले दो वर्षो से विकलांग एसोसिएशन ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम बन्द कर रखा था।अब  विवाह के लिए पंजिकरण करने के बाद जांच करने के बाद ही सामूहिक विवाह में दिव्यांगजन को शामिल किया जाएगा।पूर्व में एक दिव्यांग ने विवाह पुरस्कार की धनराशि प्राप्त करने के लिए दुबारा विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हो गया था| अब आवेदक से शपथ-पत्र भी लिया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,राहुल कुमार,बंगाली शर्मा,जौहर अली आदि शामिल थे।