दिहाड़ी मजदूरों को जल्द उपलब्ध करायी जाये सहायता : मंडलायुक्त




कानपुर । कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए कानपुर जनपद को लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में इस बात का ख्याल रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति बिना आवश्यक कार्य के बाहर न निकलने पाये। किसी भी जगह लोग एकत्रित न होने पाये। इसके साथ ही कोरोना से जिन दिहाड़ी मजदूरों व रोजाना कमाने वालों की रोजी रोटी छिनी है उनको चिन्हित कर उन्हे जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध करायी जाये। यह बातें सोमवार को मंडलायुक्त डा. सुधीर एम बोबड़े ने आलाधिकारियों के साथ बैठक में कही।
मंडलायुक्त डा. सुधीर एम बोबड़े ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय में मंडलीय अधिकारियों
के साथ वर्तमान हालातों (कोरोना) के संबंध में बैठक की। मंडलायुक्त ने बताया कि मंडलायुक्त कार्यालय में दूरभाष नंबर 0512-2546100 पर एक कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। मंडल के समस्त जनपदों से कृत कार्यवाई की प्रति दिन जानकारी प्राप्त कर सुसंगत कार्यवाई की जाएगी। बोबडे ने कहा कि बंद के कारण प्रभावित होने वाले दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी वाले, खोमचे वाले, रिक्शा, ई-रिक्शा आदि जिनकी रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है, उन्हें खाद्यान्न दिया जाएगा।
मनरेगा के मजदूरों को बिना कार्य कराए एक माह की मजदूरी दी जाएगी। ग्राम पंचायतों से लेकर नगर पंचायत, नगर पालिका व नगर निगम के सभी वार्ड वॉर सफाई की जाये। इसके साथ ही सैनिटाइज का भी कार्य किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग प्रति दिन कंट्रोल रुम को भेजेंगे। नगर निगम, नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत  अपने-अपने क्षेत्र के फुट पाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों की सूची देंगे, ताकि उन्हें रोजी-रोटी छिनने की भरपाई की जा सके।
बोबड़े ने कठोर शब्दों में कहा कि यह कार्य युद्धस्तर पर किया जाना है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सही सूची बनाई जाये। आगे कहा कि  अपर निदेशक स्वास्थ्य सभी जनपदों से हेल्थ रिपोर्ट प्राप्त कर कंट्रोल रुम को अवगत कराएंगे। पशु पालन विभाग गोसंरक्षण केंद्रों के साथ-साथ जरुरत व मांग के अनुसार पशु चारे की व्यवस्था करेगा। मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि सघन जनसंख्या वाले इलाकों, क्षेत्रों से सफाई व सैनिटाइज का कार्य प्राथमिकता पर शुरु कर दिया जाय। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. आरपी सिंह,  अपर आयुक्त प्रशासन राजाराम, संयुक्त आयुक्त खाद्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।