डीएम ने किया कडरी तालाब का निरीक्षण, दिये निर्देश


कानपुर देहात 17 मार्च 2020
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने मैथा तहसील के अन्तर्गत ग्राम कडरी झील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मैथा तहसील के कड़री गांव में करीब 31 हंे0 भूमि तालाब के नाम दर्ज है। जिसमें आधी भूमि कृषि विभाग व उद्यान विभाग के नाम दर्ज है। शेष जमीन पर किसानों को पूर्व में तालाब की भूमि पर आसामी पट्टे हुए थे। जो निरस्त हो गए। हालाकि की वर्तमान समय में किसानों को अपर आयुक्त के यहां से स्टे मिल गया था। दोनो अधिकारियों ने स्टे निरस्त करवाने के लिए पैरवी करने के आदेश तहसील स्तरीय अधिकारियों को दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी ने करीब 24 हेक्टेयर भूमि पर तीन साल की उपज का हिसाब देने को डीडी कृषि विनोद कुमार यादव को निर्देशित किया है। डीएम ने बताया कि अभी तालाब खुदने की संभावना पर विचार हो रहा है। सीडीओ ने कहा कि तालाब खुदने से आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों को बरसात के समय जलभराव से निजात मिल सकती है। इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान समय में गेंहू की फसल है तथा बीज उपजाई जाती है। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार पटेल, जिला उद्यान, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, एसडीएम मैथा रामशिरोमणि आदि अधिकारीगण, प्रधान, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।