डीएम ने एलईडी प्रचार वाहन का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


कानपुर देहात 18 मार्च 2020
उत्तर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों, नीतियों, जन कल्याण कारी योजनाओं व उपलब्धियों के व्यापक प्रचार प्रसार के दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट प्रांगण से एलईडी प्रचार वाहन गाडी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने एलईडी वैन संचालक को निर्देश दिये कि एलईडी वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे जिससे कि लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके व योजना से लाभाविंत हो।
 जिलाधिकारी को एलईडी वैन गाडी संचालक राम प्रकाश ने अवगत कराया गया कि यह प्रचार वाहन गाडी जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर, तहसील, मुख्यालय, रसूलाबाद तहसील, डेरापुर, मैथा, सिकन्दरा, भोगनीपुर तथा ब्लाक मलासा, संदलपुर, झींझक आदि आदि स्थानों पर पहुंचकर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों आदि का प्रचार प्रसार करेंगी। उन्होंने बताया कि  दिनांक 18 मार्च से एक अप्रैल तक जनपद के विभिन्न स्थलों पर  चलेगी तथा समय समय पर होने वाले शासन के कार्यक्रमों का संजीव प्रसारण होंगे तो उनका भी एलईडी वैन के माध्यम से दिखाया जायेगा।