कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में कानपुर नगर के थाना बजरिया में चौकी प्रभारी फूलमती तिराहा राम भुवन तिवारी की विगत दिनों थाना क्षेत्र के सीसामऊ चौराहे पर चार पहिया वाहनों की टक्कर की सुचना पाकर पहुंचे थे। दरोगा ने ना केवल मानवता की मिसाल पेश की बल्कि पुलिस विभाग की अच्छी छवि को दर्शाया।
राम भुवन तिवारी ने घायलों को सबसे अपने निजी वाहन मे बठाया और हैलट अस्पताल ले पहुंचें जहां स्टेचर की कमी होने पर उन्होंने घायलों को अपनी पीठ पर लादकर इलाज शुरू कराया।
उनके इस सरहानीय कार्य को देखते हुए आज जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना बजरिया पहुंच कर उनका सम्मान किया और प्रशस्ति पत्र देकर दरोगा का मनोबल बढाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को तिवारी जी से सीख लेनी चाहिए और अपनी छवि को जनता की नजर में और बेहतर बनाना चाहिए।
इस मौके पर हयात ज़फ़र हाशमी के अलावा इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, डॉ ज़फर खान, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी, ज़मीर खान, फैजान डीके आदि थे।