चकेरी पुलिस की नई पहल घर-घर पहुंचाएंगे जरूरतमंदों को भोजन 




कानपुर। चकेरी पुलिस ने भोजन बैंक बनाया है जिससे वह गरीब बेसहारा लोगों को रोजाना राशन व भोजन मुहैया करवाएंगे ।आपको बता दें की चकेरी पुलिस की इस पहल से कई परिवारों का दो वक्त का भोजन उपलब्ध होगा । जो भी लोग ऐसे गरीब असहाय लोगों की मदद करना चाहते हैं वह चकेरी पुलिस से संपर्क कर जो भी दान देना चाहते हैं वह दे सकते हैं । आपकी छोटी-छोटी मदद किसी गरीब के लिए दो वक्त का भोजन उपलब्ध करा सकती है । फिलहाल पी आर वी 420 ने आज गदियाना कच्ची बस्ती के करीब 100 जरूरत मंद लोगों को चिन्हित कर राशन बटवाया जिनको वाकई में राशन की जरूरत है । फिलहाल पुलिस ने राशन बाटने के दौरान बार बार लोगो से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की जिसे लोगो ने माना और दूर दूर खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया ।  इसका संचालन पी आर वी 420 के सुरजन सिंह , महेंद्र सिंह , विक्रांत शुक्ला और यदुवीर यादव ने किया  ।