भूटानी इंफ्रा की इन्वेस्टर्स मीट से बढ़ी उम्मीद

कानपुर- देश में आर्थिक मंदी के चलते जहां निवेशक कहीं भी पैसा निवेश करने से कतरा रहे हैं तो वहीं देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा ने नगर के निवेशको संग बैठक कर रियल स्टेट के गिरते कारोबार को संभालने का भरोसा दिलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीझील स्थित होटल रॉयल क्लिफ के एमराल्ड टू में रियल स्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा के लिए दीपक श्रीवास्तव,जय मिश्रा,रोहित निगम ने निवेशकों की बैठक की,जिसमें कंपनी के जी0एम0 पुनीत मनचंदा व वरिष्ठ प्रबंधक सेल्स एकांत शर्मा शामिल हुए।

जी0एम0 पुनीत मनचंदा ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा इस कंपनी में पूरी तरह सुरक्षित है,उन्होंने बताया यह कंपनी देश की सबसे पुरानी रियल स्टेट कंपनी है इस कंपनी ने हमेशा अपने निवेशकों के हित का ख्याल रखा है।

कंपनी के सेल्स मैनेजर एकांत शर्मा ने बताया यह कंपनी निवेशकों के साथ अपने ग्राहकों का भी पूरा ख्याल रखती है कंपनी का अभी गौतमबुध नगर में जो प्रोजेक्ट चल रहा है वहां बड़ी तादाद में फ्लैट,अपार्टमेंट ऑफिस आदि कंपनी बना रही है जिसमें बैंक लोन की भी सुविधा उपलब्ध है इस बैठक में नगर के 50 से ज्यादा उन निवेशकों ने हिस्सा लिया।