भाई और बहन की दर्दनाक मौत पर बांगरमऊ में शोक, नानामऊ गंगातट पर भाई का अंतिम संस्कार  




उन्नाव 2 मार्च। बीते रविवार को  आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर  हुई हृदय विदारक दुर्घटना से सम्पूर्ण     बांगरमऊ में   शोक की लहर दौड़ गयी । दुर्घटना में अविवाहित भाई और विवाहित बहन की दर्दनाक मौत हो चुकी है। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। आज सोमवार को  नानामऊ गंगा तट पर भाई का अंतिम संस्कार किया गया। जबकि विवाहित बहन का शव उसके पति पोस्टमार्टम हाउस से लेकर अपने घर मोहल्ला कल्याणी देवी उन्नाव चले गए। गंगा तट पर सैकड़ों नागरिकों ने अश्रुपूरित नेत्रों से भाई को अंतिम विदाई दी।


 घटनाक्रम के अनुसार बांगरमऊ  के नानामऊ मार्ग निवासी अजय श्रीवास्तव उर्फ रवि (25) अपने पिता रामबाबू श्रीवास्तव का इकलौता पुत्र था। उसका विवाह जनपद कन्नौज के नगर तिर्वा में तय हो चुका था। रवि का तिलक आगामी 25 मार्च को होना था, जबकि विवाह की रस्म आगामी 1 मई को निभाई जानी थी। रवि की दो बहनों में से एक बहन रत्ना का विवाह उन्नाव नगर के मोहल्ला कल्याणी देवी निवासी दीपक श्रीवास्तव के साथ हुआ था। रवि की मां विनोदिनी अपने पैतृक गांव गोशा प्रयागपुर में आंगनवाडी कार्यकर्ती है।

रवि श्रीवास्तव अपनी बहन रत्ना तथा चचेरे भाई प्रखर उर्फ अंशु पुत्र श्याम बाबू श्रीवास्तव के साथ बीते रविवार की शाम शादी के निमंत्रण पत्र तथा कपड़े आदि लेने कार से लखनऊ जा रहा था। बहन रत्ना की गोद में उसकी दो वर्षीय पुत्री प्रभा भी थी। कार ज्यों ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरास थाना अंतर्गत किलोमीटर 260 पर पहुंची। तभी कार का अगला पहिया अचानक निकल गया। पहिया  निकलते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से  टकराने के बाद  पलट गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा के गश्ती दल  ने कार के शीशे तोड़कर किसी तरह सभी सवारों को बाहर निकाला। इनमें इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में रवि श्रीवास्तव और उसकी बहन रत्ना की दुखद मौत हो गई ।जबकि रवि का चचेरा भाई अंशु और रत्ना की पुत्री प्रभा दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए ।जिनका इलाज चल रहा है ।

हादसे की सूचना मिलते ही रवि के पिता रामबाबू श्रीवास्तव और मां विनोदिनी सहित सभी परिजन ट्रामा सेंटर लखनऊ जा पहुंचे और अपने पुत्र तथा पुत्री का शव देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे। मां विनोदिनी विलाप कर रही थी कि अब वह किसके सहारे जिएगी। आज सोमवार को रवि का शव यहां के नानामऊ गंगा तट पर अंतिम संस्कार हेतु ले जाया गया। शव ले जाते समय नागरिकों की इतनी भारी भीड़ उमड़ी कि नानामऊ मार्ग पर जाम लग गया।