कानपुर, इस बार की होली आगरा निवासी उषा देवी और छत्तीसगढ़ की हमीदा के जीवन में खास पर्व है दोनों नेत्रहीन महिलाएं इस बार वर्षों बाद रंगों से भरी होली देख सकेगी और यह संभव हुआ है लाजपत नगर की स्व0 जनक दुलारी भाटिया 94 वर्षीय द्वारा किए गए नेत्रदान दान से आज शिफा आई सेंटर डॉक्टर महमूद रहमानी के नेतृत्व में चमन गंज में कॉर्निया प्रत्यारोपण एवं नेत्रदान अभियान प्रमुख मनोज सगर ने दोनों मरीजों को नेत्र धानी परिवार से भेट कराई तो परिजन भावुक हो उठे । दिवगत जनक दुलारी के परिवार को अमर ज्योति सम्मान समर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रिया मदनलाल भाटिया प्रकाश धवन डॉक्टर महमूद रहमानी आदि लोग मौजूद रहे।
बरसों के बाद देखेंगे होली के रंग