बजरंग दल का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन संपन्न




कानपुर । रविवार को बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में हजारो कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर फेरी निकाल कर अधिवेशन संम्पन्न कराया। तीन दिनों तक चले इस अधिवेशन में प्रांत के कई जिलों से आये कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। जहाँ प्रांतीय अधिवेशन में शामिल बजरंग दल के नेताओ ने अपनी ताकत का भी एहसास कराया। आपको बता दें कि यह अधिवेशन राममंदिर निर्माण में बजरंग दल की भूमिका को समझाने के लिए इन कार्यकर्ताओ को यहां बुलाया गया था। बाल भवन में अधिवेशन के समाप्ति के बाद आज हजारो कार्यकर्ताओ ने शहर की सड़को  पर प्रभात फेरी निकाली। इस अधिवेशन को बजरंग दल के राष्ट्रीय सयोजक सुरेंद्र सिंह ने  सम्बोधित करते हुए अपने कार्यकर्ताओ को हिन्दू हितो के लिए काम करने का गुरुमंत्र दिया खास बात यह रही कि वैसे तो ये अधिवेशन राममंदिर के निर्माण में बजरंग दल की भूमिका को लेकर बताया जा रहा है लेकिन इसमें देश के वर्तमान परिवेश समेत सभी मुद्दों पर कार्यकर्ताओ को उनकी भूमिका का दायित्व समझाया गया । सुरेंद्र सिंह सोलंकी राष्ट्रीय सयोजक   बजरंग दल ने बताया कि ये अधिवेशन प्रांत के जिलों के कार्यकर्ताओ को  राममंदिर के निर्माण में बजरंग दल की होने वाली भूमिका को लेकर था। अयोध्या में  राम मंदिर का निर्माण होने वाला है और इस पूरे आंदोलन में बजरंग दल की अहम भूमिका रही है। राम मंदिर निर्माण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भी अहम भूमिका रहने वाली है। बजरंग दल की पद्दति है कि हिन्दू समाज के कर्तव्यों को संकल्पित करना  बताया कि आगामी रामोत्सव में 15 दिवसीय पखवाड़े के साथ देश के कोने कोने में जाकर हम राम मंदिर निर्माण को लेकर जो भी सहयोग, संकल्प कार्यसेवा लगे उसका संकल्प कराएंगे। पूरे देश को एक उत्सव के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रमो में जोड़ेंगे।