कानपुर नगर, मंत्री औद्योगिक विकास सतीश महाना ने जिले में कोरोना वायरस के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोर कमेटी के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए तैयारियों की समीक्षा की। माननीय मंत्री ने जिले में सप्लाई चैन की आपूर्ति कैसे की जाए, होलसेल की दुकानो में पर्याप्त आवश्यक वस्तुवें उपलब्ध रहे, आवश्यक वस्तुओं को बनाने वाली फैक्ट्रिया निर्बाध रूप से चलती रहे इन फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले मजदूरों आदि की कोई कमी ना हो तथा मजदूरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ये फैक्टरिया चालू कराने के निर्देश दिए ,उक्त व्यवस्था के लिए सुगम पास व्यवस्था लागू किए जाने , रिटेलर दुकानदार को भी सामान पहुंचता रहे उसके लिए भी सुगमता से उन्हें पास जारी कराने की व्यवस्था कराई जाने के सम्बन्ध में मंत्री ने समीक्षा कि इस पर जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें बताया कि ई पास व्यवस्था कराने की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि संबंधित व्यक्ति घर बैठे ही आवेदन कर सकता है जिसके लिए अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, जिसके लिए समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेटो को अपने अपने क्षेत्रों के पास जारी कराने के निर्देश देते हुए उन्हें अधिकृत कर दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि होम डिलीवरी सिस्टम अब 24 घंटे के लिए लागू कर दिया गया है लेकिन दुकाने पूर्वत 11:00 बजे तक ही खुलेंगी। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के लिए ठेला ,ठेलिया ,आदि के माध्यम से सब्जी ,फल आदि की बिक्री 24 घंटे गली मोहल्ले में जाकर करने के भी निर्देश सभी को दिए गए हैं केवल सोशल डिस्टेंस को फॉलो करते हुए ही सभी को बिक्री करना है। महाना ने कहा कि मेडिकल व्यवस्थाएं भी सबको मिले इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएं इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं को भी 24 घंटे खोल दिया गया है सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए सभी को कार्य करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि इस आपदा में फंसे लेबरो ,गरीब परिवारो, मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था डोर टू डोर की जा रही है गली मोहल्लो आदि में थाना वार सभी को भोजन वितरण कराया जा रहा है जिसके संबंध में केडीए में भोजन सामग्री वितरण के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नम्बर 0512 -2546511,0512-2541115 है कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने पर खाना वितरण किया जा रहा है इस कार्य में समस्त नगर मजिस्ट्रेट , थाना वार, चौकी वार खाने का वितरण किया जा रहा है इसके अतिरिक्त सूची बनाते हुए लोगो को आसानी से खाना पहुंचाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त 110 वार्ड में पार्षदों को जोड़ते हुए कम्युनिटी किचन का भी निर्माण किया जा रहा है जिसके माध्यम से वार्ड बॉय छोटे-छोटे टुकड़ों में भी लोगों को चिन्हित करते हुए उनको खाना उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही स्कूलो, रैन बसेरों ,धर्मशालाओ में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मजदूरों,गरीब लोगों को रोकने की भी व्यवस्था की जा रही है । कार्य करें इस पर जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि लोगों को असुविधा ना हो इसके लिएकेन्द्रीय कन्ट्रोल रूम इस्मार्ट सिटी कमांड ,नगर निगम कार्यालय मैं स्थापित किया गया है जो स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर नगर निगम के तृतीय तल में बनाया गया है जिसे 24 घंटे संचालित किया जा रहा है जिसमें आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जा रहा है जिसका टोल फ्री नंबर 18001805 159 है साथी अन्य दो नंबर भी कंट्रोल रूम के रूप में कार्य कर रहे हैं धीरू 512 2526004 -0 512 2526005, साथ ही जिला पूर्ति विभाग द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें आवश्यक वस्तुओं विशेषकर आटा चावल दाल खाद्य तेल सब्जियां दूध एलपीजी पेट्रोल डीजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने एवं कालाबाजारी रोकने हेतु नंबर 89310 94988 जारी किया गया है जिसके माध्यम से आने वाली समस्याओं को तत्काल निस्तारित किया जा रहा है कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके क्रम में कालाबाजारी करने वालों पर एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 को कंट्रोल रूम के रूप में स्थापित कर दिया गया है जिसकी मॉनिटरिंग कलेक्ट्रेट में की जा रही है जो भी संबंधित मामले कानपुर के हैं तत्काल उसको संज्ञान में लेते हुए उनका निस्तारण कराया जा रहा है। बैठक में डीआईजी/एसएसपी अनन्त देव , मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, केडीए सचिव , एसपी ट्रैफिक, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व , अपर जिलाधिकारी आपूर्ति , मुख्य चिकित्सा अधिकारी,केडीए सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
औद्योगिक मंत्री ने जिलाधिकारी के साथ की बैठक