अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े का शुभारंभ

कानपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार के पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रविवार को 15 दिन के पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। इस पखवाड़े का शुभारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कमल रानी वरुण और मंत्री नीलिमा कटियार ने शिरकत की।  कार्यक्रम शुभारम्भ के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य के प्रति सभी को शपथ दिलाते हुए जागरूक किया गया तो वही कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम करते हुए बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम में मंत्री कमल रानी वरुण ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़के-लड़कियों में लोग बड़ा फर्क समझते है जब किसी के घर कोई लड़का पैदा होता है तो उनके घर में फुले की थाली बजती  है वहीं जब लड़की पैदा होती है तो शायद वह खुशी नही आती ऐसी सोच को दिमाग से हटाना होगा आज समाज में जो स्थान महिलाओं का है उसे पुरुषों ने नही पूर्ण किया क्योंकि महिला जगत जननी है बिना महिला के समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती इसलिए सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। वही मंत्री नीलिमा कटियार ने भी महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति सजग और स्वस्थ रहने की सलाह दी। मण्डलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने कहा कि जब तक  हमारा समाज स्वस्थ नहीं होगा तब तक एक अच्छे समाज की परिकल्पना नहीं हो सकती है इसके लिए समाज के बच्चों को महिलाओं को पुरुषों को युवतियों को  स्वस्थ रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पोषण पखवाड़ा चलाया जा रहा है जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन यानी यह आज से प्रारंभ होकर 22 मार्च तक चलेगा। जिसमें एक-एक दिन का शेड्यूल तैयार किया गया है जो गांव गांव जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं बच्चों को सुपोषण के लिए उनके टीकाकरण उनका वजन करना आदि के विषय में कार्यक्रम करेंगे इस पोषण पखवाड़ा के माध्यम से सभी को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करते हुए उन्हें जागरूक भी कराया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने इस अवसर पर  कहा कि आधी दुनिया को रिप्रेजेंट करने वाली शक्ति स्वरूपा कही जाने वाली महिलाएं जिनसे ही हर घर बनता है ।आज ही दिन आज ही के दिन विश्व मे अंतर्राष्ट्रीय महिलाओ दिवस मनाया जाता है सभी महिलाओं को इस दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए डीएम ने कहा कि विश्व महिला दिवस के रूप में आज पोषण पखवाड़े का आयोजित किया जा रहा है इसके माध्यम से पोषण पखवाड़े में पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित कराना है महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता पुरुषों को भी हो उनके सुख दुख में  उन्हें भी गम्भीर होना होगा ।घर परिवार संसार का आधार महिलाएं ही है।जब तक वो सुपोषण नहीं है तब तक वह शिक्षित नहीं है जब तक वह सशक्त नहीं है तब तक हम किसी स्वच्छ सशक्त समृद्ध समाज की कल्पना नहीं कर सकते। अंत मे कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी की पत्नी  निदेशक स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश, डॉ पूजा पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र देकर  महिलाओं को  सम्मानित किया।