ऐ खुदा ज़ुल्म समेत कोरोना वायरस से हम सब की हिफाज़त फरमा-मौलाना अशरफी

  • ऐ  खुदा तेरी रहमत टूटे हुए दिलों का सहारा है तू हम पर माँ बाप से जियादा मेहरबान है 


कानपूर 08/मार्च आल इंडिया गरीब नवाज़ कोंसिल के बैनर तले गरीब नवाज़ फाउन्डेशन के तत्वाधान 56 पार्क जूही लाल कालोनी में आखरी कुल 10 बजे और बाबु पूरवा में 12 बजे और काशीराम कालोनी में जोहर की नमाज़ के बाद बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिस में कोंसिल के कोमी सदर मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने दुआ करते हुए कहा अल्लाह पाक को अपने बन्दों का सवाल (मांगना ) बहुत पसंद है ! ऐ लोगो आओ आज हम अपने ख्वाजा पिया के सदक़े अपने रब से मांगें ! ऐ अल्लाह तेरी रहमत टूटे हुवे दिलों का सहारा है ऐ अल्लाह तू हम पर माता- पिता से भी अधिक पियार  करता है  ऐ अल्लाह तू जो चाहता है वो करता है ! तेरे चाहने में किसी का कोई  दखल नहीं है चाहे तो एक पल में बड़े को छोटा और छोटे को बड़ा करदे ! ऐ अल्लाह तू मजलूमों ,कमजोरों की फरियाद को सुनता है हम मजलूमों पर मेहरबानी फरमादे ऐ अल्लाह तू सारे जगत से ज़ुल्म व ज़ियादती और दहशत गर्दी को मिटादे विषेस रूप से हमारे भारत को अमन व शांति वाला देश बना दे! ऐ अल्लाह तू ही इंसाफ करने वाला है हुकमरानों के दिलों में इंसाफ डाल दे ! ऐ अल्लाह हमारे हिर्दय को अपने डर से डरने वाला बना दे ! ऐ अल्लाह तू रहमान और रहीम है ऐ अल्लाह तू सभी जीव जंतुओं पर रहम फरमादे! ऐ अल्लाह तू ही हफीज़ (रक्षक) हमारी रक्षा कर मौलाना अशरफी ने गरीब नवाज़ के जिवन पर विस्तार से तक़रीर करते हुए कहा गरीब नवाज़ का मिशन लोगों को सही रास्ता दिखाना उनके अंदर से लालच जलन गुस्सा घमंड चुगली झूट गाली गलूज मक्कारी को ख़त्म करके उनको सचाई इमानदारी भाईचारा मेल मोहब्बत रहम दिली इंसाफ मज़लूमो की मदद का पाठ पढाना था मालूम हो की की गरीब नवाज़ फाउन्डेशन के फखरुद्दीन(बाबू)अब्दुललतीफ़,समीउद्दीन,शकील.अहमद,मो.रिज़वान,निज़ामुद्दीन,नसीमुद्दीन,बाबु.शाकर,शराफतुल्लाह,मो.इमरान,मो.नफ़ीस,मो.सलीम और अंजुमन आशिके रसूल के मोहम्मद नाजिम ताजुद्दीन मोहम्मद सलमान मोहम्मद शकील सईद ने और आशिकाने गरीब नवाज़ के सय्यद अरशद अली हाजी अब्दुल हमीद खान नवाज़ खान शाहनवाज़ खान ने घंटों खड़े होकर हजारों लोगों को लंगरे ग़रीब नवाज़ वितरित किया  इससे पूर्व जलसे की शुरुआत कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने कुरान की तेलावत से किया| जलसे का संचालन हाफिज़ मो.अरशद अशरफी ने किया   ने भारत समेत पूरी दुनया में शांति के लिए दुआ की गयी और कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क बांटे गए  इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो.शाह आजम  बरकाती, हाफिज अबुर्र्हीम,हाफिज मिन्हाजुद्दीन क़ादरी मौलाना मुइनुद्दीन अशरफी   आदि उपस्तिथ   रहे