अभाविप ने ’मानवता है धर्म हमारा’ अभियान के तहत बस्तियों में भोजन पैकेट बांटें



कानपुर । वैश्विक आपदा बन चुके कोरोना वायरस से लड़ाई की जंग में जिला प्रशासन के साथ सामाजिक संगठनों के साथ ही छात्रों के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी कूद गया है। संकट की इस घड़ी में परिषद की छात्राएं भी किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने लॉक डाउन से घरों में कैद होकर खाने के लिए परेशान हो रहे स्लम एरिया के लोगों को हर संभव मद्द का बेड़ा उठाया है।
शनिवार को कानपुर प्रांत की महानगर छात्रा प्रमुख व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुभा सोलंकी की अगुवाई में जनपद में ’मानवता है धर्म हमारा’ नाम से शहर के दक्षिण क्षेत्र की मलिन बस्ती व स्लम एरिया में भोजन वितरण किया गया। उन्होंने अपनी इकाई के साथ मायपुरम बस्ती, गुजैनी गांव पहुंचकर भोजन के पैकेट व तहरी बांटी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को हाथ सेनिटाइज कराया गया।
उन्होंने वायरस के बचाव को लेकर स्लम एरिया में रहने वाली महिलाओं व बच्चों के साथ पुरुषों को प्रधानमंत्री के लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए घरों से न निकले और भीड़ में जाने से बचे। घर में रहकर बारकृबार हाथ धोते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। इस दौरान वंदना सिंह, प्रदीप बाजपेई, यशवंत सिंह आदि के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद रहें।