आईजी कानपुर ने किक मारकर 23वीं अन्तर जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

कानपुर । पुलिस लाइन में शुक्रवार को 23वीं अन्तर जनपदीय फुटबाल कानपुर जोन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने फुटबाल में किक मारकर की। इस मौके पर आईजी परिक्षेत्र ने कहा कि खेलों से स्फूर्ति के साथ ही शारीरिक व्यायाम भी हो जाता है यह पुलिस विभाग में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
आईजी ने बताया कि पुलिस की दौड़भाग भरी ड्यूटी के दौरान कर्मियों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो जाती है। ऐसे में कई बार तनाव भी पैदा हो जाता है। खेल एक ऐसा माध्यम होता है कि इसके जरिए व्यक्ति अपना तनाव भी दूर सकता है और शारीरिक लाभ के साथ ही प्रतियोगिता आगे बढ़ने की प्ररेणा व उत्सावर्धन भी करता है।
आईजी ने प्रतियोगिता में आए कर्मियों से परिचय लेते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव, पुलिस अधीक्षक अपराध राजेश यादव, सुशील कुमार, डॉ अनिल कुमार सहित क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, आर.के. चतुर्वेदी आदि मौजूद रहें।