कानपुर । बॉलीवुड सिंगर कनिका के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 जिलों को सैनिटाइज करने के आदेश दिए थे। जिसमें कानपुर भी शामिल था जिसको लेकर रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान नगर निगम की 30 टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर बाजारों,फ्लैटों और मॉल्स में पहुंची जहां उन्होंने मॉल्स और बाजारों को सेनिटाइज करते हुए दिखाई दिए। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद शहर भर को सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही उस अपार्टमेंट जहां पर कनिका रुकी थी और जिन लोगों से वहां मिली उस एरिया को भी सैनिटाइज किया गया है शहर में 30 टीमें लगी हुई हैं जो बिरहाना रोड, नवीन मार्केट,, गोविंद नगर , लाल बंगला कल्याणपुर स्वरूप नगर नवाबगंज, सिविल लाइंस समेत तमाम क्षेत्रो में पहुंचकर सेनिटाइज कर रही है।
3 जिलों को सैनिटाइज करने के आदेश दिए