12 मार्च के बाद कोई भी विदेशी कानपुर आय हो  सूचना तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय को दे 
कानपुर । शासन के निर्देशानुसार 12 मार्च के बाद विदेशों से कानपुर शहर पहुंचे लोगों की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय में दी जाने के निर्देश दिए गए है। जिससे रणनीति बनाकर उस मामले में त्वरित कार्रवाई की जा सके। यह जानकारी खुद डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने दी। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश है और इस पत्र के माध्यम से शहरवासियों से अपील की गई है कि 12 मार्च, 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से कानपुर नगर में आये है, वे इसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय के आपात कक्ष के दूरभाष संख्या  0512 -2304777व 2377888 अथवा केंद्रीय कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 18001805159 पर उपलब्ध करा देने में अपना सहयोग दें। डीएम ने बताया कि यदि विदेश से आए व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है और इसके बाद उसमें कोरोना रोग के लक्षण पाए जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। डीएम का कहना है कि किसी प्रकार के हिला हवाली ना हो अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए यदि 12 मार्च के बाद कोई भी विदेशी कानपुर शहर में यह आपके आसपास मोहल्लों में इसकी सूचना भी मिलती है तो इसकी सूचना विभिन्न नंबरों पर देखकर इस बीमारी से बचा जा सकता है ।इससे एक तो आप भी स्वस्थ रहेंगे और जिस व्यक्ति को संक्रमण है वह भी स्वस्थ रह सकेगा।

कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए अब जिला प्रशासन के साथ-साथ कलेक्ट्रेट के कर्मचारियो ने भी अपना कुछ योगदान देने के लिए सर्व सहमति से निर्णय लिया है वह सभी अपने मासिक वेतन से 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के राहत कोष को भेजेंगे।  आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा और महामंत्री मनोज श्रीवास्तव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी और तमाम पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों ने यह निर्णय मंगलवार को लिया है कि कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट कर्मचारी अपने मासिक वेतन से 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के राहत कोष में भेजेंगे । जो कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के काम आ सके। उन्होंने बताया कि हम सभी प्रार्थना करते हैं कि हमारे देश में जल्द से जल्द यह महामारी समाप्त हो जाए और हमारे देश पहले की तरह स्वस्थ और सुरक्षित बन जाये।